रील में स्टंट करना पड़ा जेब पर भारी, 34500 का चालान

आजकल युवाओं पर रील बनाने का खुमार चढता जा रहा है लेकिन पुलिस भी इस खुमार को उतारने के लिए मोटे यानी भारी भरकम रूपये का चालान थमा रही है। रील बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल कर स्टंट करने के मामलों में बढोतरी होती जा रही है। एक मामला फेज दो कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है।

 

यह भी पढ़े : सीएम योगी की बड़ी घोषणाः प्रदेश के जिलों में तैनात होंगे आपदा मित्र

जांच कराने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 34,500 रुपये का चालान काट दिया है। करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर रजनी सिंह ने अपलोड करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो में काली गाड़ी के बोनट और छत पर खड़े होकर तीन युवक संगीत की धुन पर नृत्य कर रहे हैं। दूसरी तरफ इनका एक साथी वीडियो बना रहा है। डांस करने के बाद तीनों कार में बैठ कर उसे एक ही स्थान पर गोल-गोल तेजी से घुमा रहे हैं।

यहां से शेयर करें