shikohabad news : एफ एस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में गुरुवार को कृषि जागरुकता दिवस मनाया गया, जिसमें कृषि विभाग के छात्र-छात्राये तथा शिक्षक – शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे इस अवसर पर कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष ने कृषि के जैविक तथा अजैविक कृषि के बारे में बताया । उन्होने जैविक कृषि के बारे में कहा कि हमें ज्यादातर जैविक कृषि ही करनी चाहिये जिससे कि हमें स्वास्थ्य संबधी समस्याऐं न हो, इसके लिये उन्होने आज विद्यार्थियों को वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गोवर तथा सूखे एवं हरे पत्ते घास फूस इन सभी चीजों से यह बनाई जाती है तथा यह स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक नही होती है । इसको ठीक तरीके से देखने तथा समझने के लिये छात्र छात्राओ को जे.वी. फार्म हजरतपुर टूण्डला प्रशिक्षण के लिये भेजा है ।