छात्रों ने मथुरा के रमणीक स्थानों का किया भ्रमण  

shikohabad news :  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा के प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिह चौहान के नेतृत्व में मथुरा का शैक्षणिक भ्रमण किया । इस दौरान छात्रों ने
बलदाऊ, रमनरेती, ब्रह्मघाट के साथ ही नौका विहार किया । रमनरेती में जगली जानवरो का मनुष्य के प्रति सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला, जिसमे छात्र छात्राओं ने हाथी, बारह सिंघा, हिरण भालू आदि को देखा । इसके बाद कृष्ण जन्म भूमि, वैष्णो देवी मंदिर, प्रेम मंदिर आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने छात्रों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थली के बारे में जानकारी दी । इस दौरान अतर सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, निशा शर्मा, आरती, श्रीमती रावली, राखी माथुर, नूरजहां आदि लोग उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें