मोदी कॉलेज में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को दिलाई नशा मुक्त भारत की शपथ
1 min read

मोदी कॉलेज में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को दिलाई नशा मुक्त भारत की शपथ

modinagar news  डॉक्टर केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में सोमवार को दोनों पालियों में 3200 छात्रों और 90 शिक्षकों व कर्मचारियों को डॉक्टर पूनम वशिष्ठ, डॉक्टर नीतू चौधरी व प्रवीण जेनर ने संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई।
प्रधानाचार्य डॉक्टर एस सी अग्रवाल ने बताया कि नशा मुक्त भारत का उद्देश्य युवाओं महिलाओं और समुदाय की सक्रियता भागीदारी के माध्यम से जनता तक पहुंचाना और मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त एक स्थाई देश का लक्ष्य बनाना है। कहा कि आज पूरी दुनिया नशीली दवाओं की लत के खतरे का सामना कर रही है, जिनका व्यक्ति परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें हर प्रकार के नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। नशा मुक्ति के लिए सबसे जरूरी है कि हम स्वयं इसके प्रति जागरूक बने तथा इस अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपने तथा अपने समाज को नशा मुक्त करें।

यहां से शेयर करें