दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने दिखा दम
muradnagar news दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार के दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया । स्कूल प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल, निदेशक अनुराग गुप्ता व कोर्डिनेटर डॅ पूर्णिमा वार्ष्णेय ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ। इससे पूर्व निदेशक अनुराग गुप्ता ने मशाल जलाई और कक्षा 12वीं के छात्र कार्तिक ने पूरे क्रीडास्थल का चक्कर लगाकर खेल का शंखनाद किया । जूनियर वर्ग से प्ले-वे से दौड़ प्रतियोगिता में इशुल, नर्सरी-प्रेप से फ्रॉग रेस में अयांश, बैलेंस रेस में स्वाश्तिक, बॉल इन बास्केट में अथर्व, हर्डल रेस में हिताक्षी प्रथम रहे।
कक्षा एक व दो से स्पून रेस में ध्रुव, फ्रॉग रेस में राजश्री, 50-मीटर बालक वर्ग में अमन, बालिका वर्ग में खुशी, स्पून रेस में रिद्धि प्रथम रहे । कक्षा तीन से शटल रेस में वाणी, 50 मीटर रेस अयांश, 100-मीटर रेस में सोरव प्रथम रहे । कक्षा चार से शटल रेस में माही, बेक रेस में विभोर 100-मीटर में देवांश प्रथम रहे। कक्षा पांच से शटल रेस में कनिष्क, बेक रेस में दक्ष, 100-मीटर रेस में साँची और अक्षत प्रथम रहे । निदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि परीक्षा से पहले स्पोर्ट्स मीट विशेष रूप से रखी गई है क्योंकि परीक्षा के भार व तनाव से बच्चे स्वयं को मुक्त महसूस करें तथा तन-मन के साथ-साथ शरीर व बुद्धि स्वस्थ और सही दिशा में कार्य करे। जिससे कक्षाओं में होने वाला रिवीजन खेल-खेल में मनोरंजक बना रहे। इससे ज्यादा अच्छे रिजल्ट आने की पूरी-पूरी संभावनाएं है और आज के दौर में खेल-खेल में परीक्षा का आयोजन होना चाहिए।
इस अवसर पर सभी बच्चों के साथ-साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।