Firozabad/ Shikohabad news : जिला एथलेटिक जूनियर मीट संत जनू बाबा महाविद्यालय मैनपुरी रोड पर किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ रामकैलाश यादव व प्रधानाचार्य अमरपाल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता 60 मीटर में शिवम यादव, 600 मीटर में अनिल कुमार, लंबी कूद में शिवम यादव, भाला फेंक में शिवम, बालिका वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ सेंट जे.बी. ग्लोबल एकेडमी की स्टूडेंट्स ने बाजी मारी। नेशनल सिलेक्शन 13 एथलीट 14 से कम उम्र की कुल 4 छात्राओं और लड़के, 16 से कम उम्र की कुल 9 छात्राओं का चयन हुआ। अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाचार्य अमरपाल यादव ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर अध्यक्ष श्यामपाल सिंह, सचिव श्यामवीर सिंह, राम कुशवाहा, चयन तकनीकी समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार, कबड्डी के सचिव सुरजीत कुमार, आधिकारिक प्रबंधक अमित कुमार, मुख्य कोच कुशल सिंह, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।