एसओजी , रामगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार 
1 min read

एसओजी , रामगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार 

Firozabad news : बीती देर रात्रि में जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना मिली कि शिकोहाबाद क्षेत्र में पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाश पकड़े गये है एवं कुछ बदमाश पुलिस टीम के ऊपर फायर करके भाग गये हैं । उक्त सूचना पर एसएसपी द्वारा तत्काल सभी थाना प्रभारियों को बदमाशो की चैकिंग कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देश के क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम में शामिल एसओजी प्रभारी अनुज कुमार,  प्रदीप कुमार ( प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ), क्राइम इंस्पेक्टर  रामप्रवेश , एसआई भूप्रकाश शर्मा, उ0नि0 महावीर सिंह, प्रशान्त कुमार, सन्तोष कुमार, जसवीर सिंह,  योगेश कुमार, शिव सिंह, बलवीर सिंह द्वारा चनौरा पुल के पास नये बाईपास पर चैकिंग की जा रही थी । रात्रि करीब 02.20 बजे एक बदमाश मोटर साईकिल पर शिकोहाबाद की ओर से आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाश द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीमों के ऊपर फायर किया गया । जवाबी कार्यवाही में बदमाश अभय कुमार धाकरे पुत्र सुनील सिंह निवासी दिहुली थाना जसराना, फिरोजाबाद के दाँहिने पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Firozabad news
            एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अभय द्वारा बताया गया कि उसका तथा उसके साथी राजकुमार यादव पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी बिलासपुर थाना जसराना, प्रशान्त यादव पुत्र विष्णु यादव निवासी छोटी सियारमऊ थाना नसीरपुर एवं शिवा जो मैनपुरी का रहने वाला है का एक संगठित गिरोह है । हम लोग लूट करने एवं चोरी करने का काम करते है । 18 फरवरी की रात्रि में चनौरा पुल थाना रामगढ़ क्षेत्र के पास से मोटर साईकिल चोरी की गयी थी तथा 19 को बिल्टीगढ़ चौराहा के पास से बाइक एवं 21 को नगला सैंदलाल थाना शिकोहाबाद  के हाइवेकट के पास से मोटर साईकिल लूटी थी।
Firozabad news
यहां से शेयर करें