भारतीय मानक ब्यूरो की केंद्रीय प्रयोगशाला का छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण
modinagar news डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 65 छात्रों ने साहिबाबाद स्थित भारतीय मानक ब्यूरो की केंद्रीय प्रयोगशाला का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्रों का यह शैक्षिक भ्रमण विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एससी अग्रवाल और भारतीय मानक ब्यूरो के मेंटर राजीव वर्मा के निर्देशन में किया गया।
अधिकारियों ने भारतीय मानक ब्यूरो के परिसर में विभिन्न उत्पादों को प्रमाणीकृत करने की विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कराया। प्रयोगशालाओं में किस प्रकार से विभिन्न प्रकार के उत्पादों को प्रमाणीकृत कर सुरक्षा की दृष्टि से प्रयोग के लिए हितकर हो, किस प्रकार से आईएसआई मार्क प्रदान करने के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
एक प्रयोगशाला में हेलमेट की टेस्टिंग, दूसरी प्रयोगशाला में विभिन्न कंपनियों के जूते किस प्रकार टेस्टिंग किए जाते हैं और उन्हें आईएसआई मार्क प्रदान किया जाता है के विषय में विस्तार से बताया। जूते के सोल को 25600 बार मशीन के जरिए मोडा जाता है । अगर आखिरी तक उसकी मजबूती बनी रहती है तो उसे सुरक्षा की दृष्टि से आईएसआई मार्क प्रदान किया जाता है।