सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की लाश आज नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही लाश मिली तो छात्र के घर मातम छा गया। इस छात्र की गुमशुदगी थाना रबूपुरा में दर्ज कराई गई थी। रोज की तरह छात्र कॉलेज से घर के लिए निकला था लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक 19.12.2022 को दीपराज पुत्र राजबहादुर निवासी यमुना गौर सिटी उम्र करीब 19 वर्ष सांय 6-7 बजे से एमिटी कालेज से आते समय घर नही पंहुचा। जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों द्वारा थाना रबूपुरा पर दर्ज करायी गयी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए परिजनों के साथ मिलकर एमिटी यूनिवर्सिटी से निकलते समय की फुटेज व अन्य जानकारी की गई तत्काल तलाश के लिए सविलांस टीम के साथ साथ चार टीम लगाई गई। सर्चिंग के दौरान नाले के पानी में गुमशुदा का बैग मिला। पुलिस ने नाले के पानी को खाली कराने के लिए पंप लगाकर पानी निकलवाया गया। एनडीआरएफ टीम,डॉग स्कवाड टीम द्वारा युवक की तलाश की जाने लगी। आज नाले में तलाश करने के दौरान युवक की बॉडी नाले में अपने फोन को हाथ में लिये हुये मिल गयी। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।