Ghaziabad news भोजपुर स्थित ग्राम नगौला अमीरपुर कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार को छात्र/छात्रा प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अत्याधिक गर्मी में अधिक पानी पीने, धूप से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
ग्राम प्रधान ने बच्चों को पानी पीने की बोतल वितरित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा बिखेरने का प्रतिभा अलंकरण समारोह एक बेहतर मंच होता है। कार्यक्रम में पुरस्कार पाये बच्चों को आगे की कक्षाओं में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
शैक्षिक सत्र 2023-2024 की वार्षिक परीक्षा और अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में कक्षा 5 की छात्रा कुमारी कल्पना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहायक अध्यापक अरुण कुमार त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी कल्पना को पुरस्कार स्वरूप साइकिल भेंट की हैं। पुरस्कार पाकर छात्रा अत्यंत उत्साहित है। अन्य बच्चे भी इससे प्रेरित हुए। बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का आरम्भ होगा जो विद्यालय, समाज और देश हित में हैं। विद्यार्थियों से कहा कि वे कड़ी मेहनत करें और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
इस मौके पर ग्राम शिक्षा समिति के माननीय अध्यक्ष ग्राम प्रधान मनोज चौधरी व अन्य सदस्य और सम्मानित संभ्रांत अभिभावक मौजूद रहे।