Modinagar news : ग्रामीण अंचल की छात्रा ने इतिहास विषय से नैट परीक्षा उत्तीर्ण कर मोदीनगर का नाम रोशल किया है। ग्राम पंचायत घर कलछीना में मंगलवार को छात्रा अतिथि गुप्ता को सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान इमरान खान ने छात्रा के परिवार को बधाई दी तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तालीम वो खजाना है। जिसके खोने का डर नहीं होता।
संस्था के डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि अतिथि गांव का गौरव है।
डॉक्टर अनिला सिंह आर्य ने अतिथि को माला पहनाकर, प्रमाण पत्र देकर अभिनन्दन किया।
इस मौके पर लाला ओमप्रकाश गुप्ता, डॉक्टर ब्रम्हपाल सिंह, हरबंस सिंह जाटव, टीटू,सालिम तोमर,डाक्टर जोगेश्वर सिंह,सीमा गुप्ता, अरुण,ग्राम पंचायत सहायक सालिम राजपूत, आमिर तोमर,हरबीर बाल्मीकि,बहुत सारे बच्चे, ग्राम वासी तथा डाक्टर अनिला सिंह आर्य मौजूद रहे।