Stubble Burning: सेटेलाइट से प्रशासन ने लगाया पता कहां कहां जल रही पराली

Stubble Burning:शामली। हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। अब जिले में पराली जलाने के मामले राकने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस कदत उठाए गए हैं। सेटेलाइट के माध्यम कृषि विभाग को छह स्थानों पर आग लगने के मामलों की सूचना मिली। जिनमें से तीन जगह पर पराली जलाने के मामलों की पुष्टि हुई जबकि एक स्थान पर कूड़ा जलाया गया था। बाकी स्थान पर पुष्टि नहीं हो सकी। उप जिला कृषि निदेशक ने बताया कि पराली जलाने वालों से पांच हजार का जुर्माना वसूला गया। किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की है। अब तक जिले में सेटेलाइट के माध्यम से 15 सूचनाएं मिल चुकी है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी पूरी नजर रखी जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Authority News:ग्रेटर नोएड प्राधिकरण बढती जनसंख्या देख लाया 22 शॉपिंग कंपलेक्स की स्कीम

यहां से शेयर करें