नवनियुक्त सीएमओ ने कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियों को परखा और चिकित्स्कों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ghaziabad news जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियों को सीएमओ अखिलेश मोहन ने खुद परखने के बाद समस्त सवस्थ अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। मेरठ से गाजियाबाद आए जिले के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए जनपद में डॉ नीरज अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के मुख्य तीन मार्ग है, जिनका कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त मुख्य रूप से इस्तेमाल करते है। उन सभी मार्गों पर स्वास्थ विभाग की ओर से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी भी शिव भक्त को यात्रा के दौरान स्वास्थ संबंधी परेशानी आने पर उसको तत्काल उपचार सेवा मिले इसके लिए पूर्ण व्यवस्था कराई गई है।
ghaziabad news
सीएमओ गाजियाबाद ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मुख्य तीन मार्ग है,उसके लिए हमारे यहां 78 चिकित्स्कों की और 172 पैरा मेडिकल स्टाफ की, हमारी सीएचसी जो इस इलाके में मोदीनगर ,मुरादनगर, एमएमजी हॉस्पिटल ,संजय नगर अस्पताल,आदि सभी जगह 24 घंटे डॉक्टरों व 44 एम्बुलैंस की उपलब्धता रहे। जिनमे कुछ 10 -11 सरकारी है, बाकी प्राइवेट जिनको कांवड़ ड्यूटी में लगाया गया है। करीब 180 बेडस पीएचसी, सीएचसी ,प्राइवेट अस्पतालों में आरक्षित किए गए है। प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ सामंजस्य बनाकर, उनसे भी अपील की गई है कि जहां -जहां मार्ग पर कोई भी शिव भक्त यदि घायल या कोई प्रॉब्लम आती है तो उस व्यक्ति को अपने अस्पताल में वो स्टेबलाइज करेंगे। और ,स्टेबलाइज करने के उपरान्त ही जरुरत पड़ने पर आगे रेफर करेंगे। बाकी हमारे यहां 108 वाली सेवा अलग से है, और ये 40 एम्बुलेंस की सेवा अलग से दी गई है। आॅक्सीजन की सभी जगह व्यवस्था पूर्ण है। हम पूरी तरह कांवड़ यात्रा के लिए तैयार है। सीएमओ श्री मोहन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य सेवा से संबंधित जो भी समस्या आएगी, उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।
क्या कहते हैं सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में कांवड़ मार्ग पर बने सवास्थ शिविरों में एक चिकित्सक ,पैरामेडिकल स्टाफ है ,कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर है ,जोकि सब सेंटर पर पेसेंट देखते है, उनकी भी कही कही ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक तैनात होना तो इम्पोर्टेन्ट है ही, इसके अलावा बैकेंड पर जहां पर सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर होता है, पेसेंट को इमरजेंसी डील करने का, वहां पर भी चिकित्सकों की उपलब्धता होगी।
ghaziabad news