shikohabad news : थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिकोहाबाद नगर के मीट कारोबारियो के साथ एक बैठक की गई । बैठक में कारोबारियों को शासन के जरूरी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया । प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मीट व पशुओं के कटान के लिए लाइसेंस की जरूरी है। अगर किसी के पास शासन द्वारा निर्गत लाइसेंस नही है तो वह मीट का कारोबार नही करेगा। किसी भी पशु का कटान नही होगा । स्लॉटर हाउस से लाकर मीट बेचने के लिए भी लाइसेंस की जरूरत होगी । जब तक लाइसेंस न हो, कोई कारोबार न करें। नगर में ज्यादातर मीट कारोबारियों के पास लाइसेंस नही है ।
उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि गुरुवार से सभी दुकानों की जांच की जाएगी । अगर किसी के यहां पर मीट पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए कोई भी पशुओ का कटान न करे। इस दौरान मीट कारोबारियो ने अपनी समस्याओं को भी रखा कि उन्हें लाइसेंस दिलाया जाए। जिससे वह कारोबार कर सके। सम्बंधित विभाग लाइसेंस जारी नही कर रहे हैं जिससे उनके रोजगार के लिए दिक्कत होगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि उच्च अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल कोई भी रेड मीट का कारोबार न करें । वहीं मीट कारोबारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाए । इस दौरान नगर के सभी मीट कारोबारी मौजूद रहे।
shikohabad news :