दिल्ली-एनसीआर में आफत की आंधी, जगह जगह उखड़े पेड़, अब तक इतनी मौत

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद देर रात तेज आंधी ने तबाही मचा दी। राहत की बजाय आंधी आफत बनकर आई। तेज आंधी और तूफान के साथ हल्की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में आफत मचा दी। तेज हवाओं के कारण जगह जगह पेड़ गिर गए। वहीं इससे 4 लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। दिल्ली में पुलिस को पेड़ उखड़ने से जुड़ी 152 कॉल आई हैं। इमारतों की क्षति से जुड़ी संबंधित 55 कॉल ओर बिजली कटने से जुड़े 202 कॉल सामने आए हैं। नोएडा में जैसे ही आंधी चली तो सबसे पहले बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे बाद बिजली आई।

यह भी पढ़े : Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें फिर रद्द, रविवार तक होंगे हालात सामान्य

 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल शुक्रवार रात धूल भरी आंधी चलने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। शाम को आई तेज आंधी और तूफान में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसकी चपेट में आने से 23 लोग घायल हो गए। वहीं पेड़ गिरने से छह लोगों को चोटें आई हैं. शुक्रवार शाम आई आंधी के दौरान दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में कुल 409 कॉल रिकॉर्ड की गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर में पेड़ गिरने के कारण कई इलाकों में यातायात की समस्या सामने आई है। राजधानी के कुछ भागों में इमारत और पेड़ गिरने के कारण कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। दिल्ली में मौसम अचानक हुए बदलाव से अलग-अगल हादसों में दो की जान चली गई।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जगह जगह गिरे पेड़

आंधी आने के कारण नोएडा ग्रेटर नोएडा में जगह जगह पेड़ गिर गए। कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह बाधित हो गयी है। आज सुबह से ही प्राधिकरणों के कर्मचारी पेड़ों को हटाने में लगे हैं। हालांकि कहीं से जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इतना जरूर है कि धूल भरी आंधी ने लोगों के घरों को मिट्टी से भर दिया है।

कई उड़ाने डायटर्व
दिल्ली में मौसम बदलने की वजह से हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की नौ उड़ानों को डायवर्ट किया गया. मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दिल्ली में आज भी धूल भरी आंधी और गरज-चमक के संग हल्की बरसात हो सकती है.

यह भी पढ़े : एसीएमटी में लगा प्लेसमेंट मेला, 59 बच्चे हुए चयनित 

 

अब और गर्मी बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम में बदलाव होने होने की वजह से गर्मी बढ़ने की संभावना है. प्डक् के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में शुक्रवार देर रात तक बूंदाबांदी होने की संभावना है. बारिश की संभावना शनिवार और रविवार हो सकती है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को बरसात के साथ आंधी का पूर्वानुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.

यहां से शेयर करें