stock market : सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, 5.53 लाख करोड़ की बड़ी चपत

नई दिल्ली। stock market : घरेलू शेयर बाजार आज दिनभर जबरदस्त उतार-चढ़ाव का गवाह बना। पूरे दिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। हालांकि बीच-बीच में खरीदार भी लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश करते रहे। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

Business :

आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर को छोड़ कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। यूटिलिटी, ऑयल ऐंड गैस, टेलीकम्युनिकेशंस, पावर, सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स में आज 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और कैपिटल गुड्स से जुड़े शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.96 की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 4.02 प्रतिशत का गोता लगाकर आज के कारोबार का अंत किया।

यह भी पढ़ें:- Gautam Budh Nagar: क्या आपको पता है अवैध कालोनियां कटते वक्त क्यो चुप रहते हैं अफसर

आज के कारोबार में बीएसई में 3,805 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 742 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,939 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 124 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,077 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 217 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,860 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में
शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

stock market :

दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस 2.88 प्रतिशत, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.72 प्रतिशत, इंफोसिस 1.67 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.38 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 4.22 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.57 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.29 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 3.03 प्रतिशत और कोल इंडिया 2.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। stock market :

Business :

यहां से शेयर करें