baghpat news : एक माह से लापता छात्रा की बरामदगी को लेकर पीड़ित परिजन आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन पीड़ित परिवार को कोई इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।
छपरौली थाना क्षेत्र के बोहड्डा गांव निवासी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक युवक ने स्कूल में जा रही उसकी बेटी को अगवा कर लिया, जिसका अभी तक कोई सुराग नही लगा है। बताया जा रहा है कि स्कूल में जा रहे अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया, उन्होंने युवती की बरामदगी को लेकर छपरौली थाने में गुहार लगाई, लेकिन वहां पर भी पुलिस ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित परिजन जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने युवती की बरामदगी की मांग करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन इसके बावजूद भी पीड़ित परिजनों को कोई इंसाफ नहीं मिला, अब पीड़ित परिजन अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद मायूस हो गए हैं,और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में गुहार लगाएंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने का काम कर रही है। वहीं बागपत में इस मामले ने पूरे अभियान की पोल खोल दी है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित परिजनों को कब न्याय मिलता है।
baghpat news :