Modinagar news भोजपुर थाना क्षेत्र में देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर खूनी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई, जिससे छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में कुल 22 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला बलवा भोजपुर के कलछीना गांव में हुआ। पुलिस के अनुसार, गांव के निवासी शमशाद और अय्यूब पड़ोसी हैं। बच्चों के खेल-खेल में हुए विवाद ने बड़ों का रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बलवाइयों को खदेड़ा। संघर्ष में शमशाद और अय्यूब घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कलछीना चौकी प्रभारी विकास सैनी ने शमशाद, हसन, आजाद, दिलशाद, अय्यूब, कुर्बान, रईस और अल्लानूर सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवे समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में शमशाद और अय्यूब समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरा बलवा रात करीब नौ बजे भोजपुर गांव में हुआ। पुलिस के मुताबिक, गांव के सानिब और महताब पड़ोसी हैं और उनके बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। सोमवार शाम करीब सात बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। रात नौ बजे दोनों पक्ष एक बार फिर लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए।
इस दौरान दोनों ओर से खूब लाठी-डंडे चले और छतों से पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस के सामने भी आरोपी झगड़ते रहे। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि हेड कांस्टेबल वेदपाल सिंह की तहरीर पर सानिब, हामिद, मैराज, अब्दुल वाहिद, महताब, सरताज, नासिर, जुबैर, लविश, आफताब, मोमीन, अफसर अली और कादिर सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में भी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Modinagar news

