इस गिरोह से बचकर रहिएगा, नही तो हनीट्रैप में फंसा कर कर देगा जेब खाली, ऐसे बनाते है शिकार

ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली पुलिस एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हनीट्रैप में फंसाकर अच्छे अच्छो का शिकार कर लेते थे। इस गिरोह के ब्लेकमेल के चलते छात्र ने आत्महत्या की थी। दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों ने छात्र शिवांश का अश्लील वीडियो बनाया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों की पहचान जयपुर के मालवीय नगर निवासी अमित बर्मन और संजीव बदौतिया के रूप में की गई है। इन दोनों के बैंक अकाउंट में पैसा जमा हुआ था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी है।

यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान बाधा बन रहे पेड़ हटाने का काम शुरू, जानें कब उड़ेगी पहली फ्लाइट

 

पुलिस ने बताया कि सेक्टर सिग्मा-4 स्थित ग्रैंड फोर्ट अपार्टमेंट निवासी एलएलबी के छात्र शिवांश ने 23 मार्च को नाले में कूदकर सुसाइड कर ली थी। शिवांश निजी कंपनी में नौकरी भी करता था। पुलिस जांच में पता चला कि 20 मार्च को युवक के पास लड़की की वीडियो कॉल आई थी। जो नग्न अवस्था में थी। लड़की ने अपनी बातों में लगाकर ने छात्र के भी कपड़े उतरवा दिए और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। डर के कारण छात्र ने दो बार में करीब 26 हजार रुपये आरोपियों के बैंक अकाउंट में डाल दिए थे, लेकिन पैसे मिलने के बाद भी आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे तंग आकर छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के अलावा तौफिक व कई अन्य गिरोह के सदस्य हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

यहां से शेयर करें