राज्य पर्यवेक्षक और जनपद सचल दल ने मोदी कॉलेज का किया निरीक्षण

Modinagar news : नियुक्त राज्य पर्यवेक्षक व सहायक निदेशक बेसिक दिनेश कुमार यादव
ने वीरवार को डॉ केएन मोदी कॉलेज परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने प्रत्येक कक्ष का गहनता से निरीक्षण करते हुए बोर्ड के निर्गत क्यूआर कोड युक्त प्रवेश पत्र की जांच की।
प्रधानाचार्य कक्ष में बने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी में वॉइस रिकॉर्डर तथा स्ट्रांग रूम की भी गहनता से जायजा लिया। कक्ष निरीक्षक का ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की, प्रत्येक व्यवस्था सही पाई गई। उन्होंने परीक्षा कक्षा में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा में 395 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिममें 381 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, सुबह की ही पाली में इंटर की बही खाता की परीक्षा में 145 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 141 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की गणित तथा जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान गाजियाबाद के सचल दल के प्रभारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयसिंह यादव ने भी टीम के साथ केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इंटरमीडिएट गणित विषय में 73 परीक्षार्थी पंजीकृत थ,े जिनमें से एक परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि जीव विज्ञान के 111 परीक्षार्थियों में से 108 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। केंद्र पर प्रत्येक कक्ष में वॉइस रिकॉर्डर युक्त दो दो सीसीटीवी लगे हुए थे। प्रत्येक कक्षा की निगरानी प्रधानाचार्य कक्ष में बने कंट्रोल रूम गाजियाबाद और इलाहाबाद तथा लखनऊ में बने कंट्रोल रूम में भी की जा रही है। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट छत्र प्रताप रावल, सहायक अभियंता और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक विमल कुमार मौजूद रहे।

Modinagar news

यहां से शेयर करें