SSC Exam ko lekar Delhi Me hangama: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) छात्रों का परीक्षा प्रक्रिया की अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया लेकिन अभी तक कोई ऐसा रिज़ल्ट सामने नहीं आया। जिससे कहा जा सके कि छात्रों का प्रदर्शन सफल रहा। हालांकि अब छात्रों के समर्थन में अलग अलग संगठन आने लगे हैं। छात्रों को लगने लगा है कि एसएससी परीक्षा में भी धांधली हो सकती है। इसके बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ ने समर्थन किया। छात्र संघ ने एसएससी में तत्काल संस्थागत सुधार, पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजन की मांग की है।
जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा बोले
इस बाबत जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने बताया कि देश भर में लाखों उम्मीदवार परीक्षा रद्द होने, केंद्रों में अचानक बदलाव, तकनीकी गड़बड़ियों, खराब संचार और परिणामों में देरी से प्रभावित हुए हैं। इससे चिंता, अनिश्चितता और देश की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसी पर से भरोसा उठ रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ सभी उम्मीदवारों के साथ दृढ़ता से खड़ा। इस बात पर जोर देता है कि भर्ती प्रक्रियाएं पूर्वानुमानित, पेशेवर और ईमानदारी के उच्चतम मानकों पर आधारित होनी चाहिए। छात्र संघ की मांग है कि परीक्षाओं और परिणामों की तिथियों के लिए एक निश्चित और जवाबदेह वार्षिक कैलेंडर के तत्काल प्रकाशन, मानकीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता, उत्तर कुंजी पर आपत्तियों का शीघ्र निवारण और एक उत्तरदायी शिकायत निवारण प्रणाली हो। ताकि जो छात्र परीक्षा की तैयारी करते है वो पूरे मन से कर सके। उनके मन में किसी प्राकर की दूविधा न रहें।
यह भी पढ़ें: Noida News: भंगेल CHC में 10 दिन से कुत्ते-बंदर के काटे मरीज भटकने को मजबूर

