गृहकर वृद्धि के विरोध में सपा का हल्ला बोल

meerut news  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और बढ़ा हुआ गृहकर वापस लेने की मांग उठाई। इस दौरान सपाइयों की पुलिस से तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा पार्षद और कार्यकर्ता बच्चा पार्क पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद जब प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम की ओर पैदल मार्च शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान झड़प हो गई और एक कार्यकर्ता बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे माहौल और अधिक गरम हो गया। धरने और हंगामे के चलते बच्चा पार्क चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और यातायात बाधित होने से भीषण जाम लग गया। काफी देर बाद सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बढ़ा हुआ गृहकर वापस लेने, गृहकर स्लैब कम करने, जीआईएस सर्वे की विसंगतियां दूर करने, मलिन बस्तियों में विकास कार्य कराने, आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल बनाने, सफाई मित्रों की भर्ती करने, ठेका व्यवस्था समाप्त करने तथा खराब पंप व एलईडी लाइटों को तुरंत ठीक कराने जैसी मांगें शामिल थीं। प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, शमशुद्दीन कुरैशी, एहतेशाम इलाही, किशन जाटव, सिवाल खास विधानसभा अध्यक्ष तसव्वर अली, निरंजन सिंह, महराज महलका, अशरफ अली, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष आस मोहम्मद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें