Sports Mahakumbh-3: बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे आयोजित सांसद खेल महाकुम्भ-3 में इस बार 4 लाख से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एंव बस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद हरीश द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ग्रामीण पृष्ठभूमि के खेलों तथा खिलाड़ियों को बड़ा स्थान ’’प्लेटफार्म’’ देने के लिए शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ का तीसरा आयोजन 20 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक किया जायेगा इसमे 4 लाख से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इसमे 20 से अधिक प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इस खेल मे पिछली बार खो-खो और कबड्डी में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों द्वारा इस बार राज्य स्तरीय खेलों में खेलने का मौका मिला है।
Sports Mahakumbh-3:
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एंव उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है।
Sports Mahakumbh-3: