Firozabad news : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फिरोजाबाद द्वारा एवं कोमल फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कुबेर विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के अनेक कारणों व उनके रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रतिज्ञा ली कि हम सदैव प्रदूषण रोकथाम पर ही कार्य करेंगे। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की छात्रा ख्वाहिश को प्रथम, कक्षा बारहवीं के छात्र निर्मल यादव को द्वितीय व कक्षा नौवीं के छात्र हिमांशु को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ । वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा खुशबू और छात्र कोमल कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मानव द्वारा पृथ्वी पर फैलाए गए प्रदूषण के कारण मानव को ही नित नए-नए रोगों से सामना करना पड़ता है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया और प्रधानाचार्य योगेश यादव ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण ही हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम होता है। कुबेर विद्यापीठ कॉलेज के प्रबंधक राजेश यादव ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हम इसके बारे में थोड़ा और गहराई से जान सकेंगे । इस मौके पर एसडी मेमोरियल स्कूल के निर्देशक सौरव लहरी, चेतन दीक्षित, सलीम धम्मू, हरि नारायण, लाखन सिंह एवं कॉलेज के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे ।