baghpat news : समाजवादी पार्टी कार्यालय बागपत में महर्षि वाल्मीकि की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष रविन्द्र देव, सपा के प्रदेश सचिव हाजी शकील शाह व संजय डीलर ने कहा कि हम समाजवाद की विचार धारा समाज में बराबरी चाहती है। हम चाहते है कि वाल्मीकि समाज का स्तर ऊंचा करना है, ताकि वो भी सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें। हमे महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षा अपने जीवन में उतारनी है। कार्यक्रम में हाजी निजात खान, नीरज शर्मा व राजपाल शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर इरशाद प्रधान, राहुल यादव, रामफल उपाध्याय, इकबाल निरपुडा, बब्बू सिद्दीकी, सन्नी सुलानिया, देवेन्द्र यादव, बालेन्द्र यादव, हरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र राठी आदि उपस्थित रहे।
baghpat news :