कैलाश अस्पताल में इलाज कैसे होता है ये चर्चे देश में ही नही विदेशों में भी है। यही कारण है कि विदेशी लोग इलाज के लिए यहां आ रहे है। रिपब्लिक आॅफ साउथ सूडान के संसदीय दल के सदस्य श्रीमती विक्टोरिया सैमुल अरू, एम्बेस्डर थाॅमस कीनीथ इलीस्पना, शैक्षणिक एवं सांस्कृति अटैच पाॅल मलेश बेंजमिन तथा उनकी टीम कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान, सैक्टर-ं71, नोएडा में पहुंचे। अस्पताल की निर्देशिका डा. पल्लवी शर्मा एवं निदेशक डा. श्रीकांत शर्मा ने इनका स्वागत किया। सभी संसदीय सदस्यों ने अपना-अपना हेल्थ चेकअप ब्लड टेस्ट, एक्सरे, ई.सी.जी, अल्ट्रासाउंड कराया और विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लिया एवं अस्पताल के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। डा. पल्लवी शर्मा, निर्देशिका, ने कैलाश अस्पताल के बारे में सूडान से आये संसदीय दल को अवगत कराया एवं अस्पताल से संबंधित जानकारी दी।
ये भी पढ़े: निकाय चुनाव के बहाने लोकसभा की तैयारी में पार्टियां,ये है प्लान
साथ ही साथ यह भी बताया कि कैलाश अस्पताल स्वास्थ्य के बारे में यूरोपीय एवं अमेरिकन हेल्थ स्टैंडर्ड के बराबर कम दरों में चिकित्सा मुहैया कराता है। श्रीकांत शर्मा, निदेशक, कैलाश अस्पताल समूह के बारे में बताया कि कैलाश अस्पताल समूह की शाखायें तीन
राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में है । कुल 2200 बेड, 600 चिकित्सक एवं 5 कैथलैब एवं 40 आपरेशन थियेटर
तथा 6500 कर्मचारी कार्यरत है। सभी अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा तकनीक उपलब्ध है। जिससे मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सूडान के सभी संसदीय सदस्य कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान सैक्टर 71, नोएडा के आधुनिक चिकित्सा से काफी प्रभावित हुए और आगे चिकित्सीय क्षेत्र (मेडिकल टूरिज्म) के बारे में आदान-प्रदान करने के बारे में भी विचार- विमर्श किया।