Sonipat Accident: कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई, 4 लोगों की मौत
1 min read

Sonipat Accident: कार अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई, 4 लोगों की मौत

Sonipat Accident: हरियाणा के जींद जिले के गांव सीख पाथरी माता मंदिर में माथा टेक कर वापिस दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार ईको कार सोनीपत के गांव करेवड़ी के पास पत्थर से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवार एक तीन माह के बच्चे, पांच साल की बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई.

Sonipat Accident:

दिल्ली के शाहबाद क्षेत्र के श्रद्धालु कार में सवार होकर पानीपत स्थित सीक पाथरी गांव में माता पाथरी वाली के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद सुबह श्रद्धालु दिल्ली लौट रहे थे। करेवड़ी गांव के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे गए डिवाइडर के भारी पत्थर से टकरा गई।

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई, जबकि कई श्रद्धालु इस हादसे में घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए खानपुर पीजीआई के साथ-साथ सिविल अस्पताल में भिजवाया गया. परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है ताकि शवों की पहचान हो सकें.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 के साथ मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव करेवड़ी के पास एक हादसा हुआ है, मौके पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ईको कार पत्थर से जा टकराई है. इस हादसे में अभी तक तीन की मौत हो चुकी है, यह जानकारी मिली है कि ये शाहबाद डेयरी दिल्ली के रहने वाले थे और हादसे की जांच की जा रही है.

Sonipat Accident:

यहां से शेयर करें