समाजसेवी रंजन तोमर की आरटीआई से खुलासाः जिले में थाना सेक्टर 126 में पकड़ी गई सबसे अधिक ड्रग्स

Noida News: नोएडा के किस कोने से या किस थाना क्षेत्र से ड्रग्स का कारोबार चलता है और कहाँ सबसे ज्यादा मात्रा में ड्रग्स बरामद होती है। इसे बात की खुलासा समाजसेवी डॉ रंजन तोमर की एक आरटीआई ने किनॉएडा पुलिस कमीश्नरी में दाखिल किया है। डॉ रंजन तोमर ने आरटीआई दाखिल की थी जिसके जवाब में जन सूचना अधिकारी ने 36 पन्नों का एक डॉक्यूमेंट भेजा, जिसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त क्षेत्रों से जानकारी मंगवाकर संकलित करके भेजी गई है। प्रत्येक सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा अपने नीचे आने वाले थाना क्षेत्रों से यह जानकारी मंगवाई है। बता दें कि यह जानकारी 2022 से 2024 के बीच के काल के सम्बन्ध में मांगी गई थी।

थाना सेक्टर 126 पुलिस ने सबसे ज्यादा ड्रग्स किये जब्त
शहर में सबसे ज्यादा ड्रग्स पुलिस आयुक्त प्रथम के अंदर आने वाले थाना सेक्टर 126 में पकडे गए हैं। यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी गई है। जिसके अनुसार 2022 से 2024 के बीच 119 किलो ड्रग्स बरामद की गई और 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है की यहाँ एक नामी विश्वविद्यालय समेत बहुत से आईटी कंपनियों का क्षेत्र है। इसके अलावा कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से भी यह ड्रग्स बरामद हुए है। इसके आलावा एसीपी प्रथम के नीचे आने वाले अन्य थानों में यह संख्या शून्य बताई गई है। सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय के अंदर आने वाले थाने सेक्टर 49 में इस दौरान एमडीएम ड्रग्स 8.27 मिली ग्राम और डायजापाम 270 ग्राम जब्त हुए जबकि 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके आलावा अन्य किसी थाना क्षेत्र में कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए। सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नॉएडा से मिली जानकारी के अनुसार एक भी थाना क्षेत्र में कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुए। एसीपी द्वितीय सेंट्रल नोएडा एवं एसीपी तृतीया में भी यह संख्या शून्य बताई गई है।यहाँ तक की एसीपी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ द्वारा अपने थाना क्षेत्रों से दी जानकारी में भी यह कहा है की उनके किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुई है।

 

यह भी पढ़े : युवक का शव मिला हत्या की आशंका, परिवार वालों ने पुलिस को दी तहरीर

यहां से शेयर करें