Social Media Reels: रईशजादो की करतूत, अब ढूढ रही पुलिस

Social Media Reels: गाजियाबाद हो या नोएडा एक के बाद एक रईशजादों की करतूत सामने आ रही है। रोज खतरनाक रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। अब तीन लड़कों ने गाजिपुर-राजनगर एलिवेटेड रोड पर 3 गाड़ियां आड़ी-तिरछी खड़ी करके हुक्का पीया और वीडियो शूट कराई ताकि रील बना सकें। वीडियो के आधार पर सिर्फ 1 गाड़ी की पहचान करते हुए पुलिस ने उसका मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काट दिया है। वहीं गाड़ी सवारों के खिलाफ थाना कौशांबी में रिपोर्ट दर्ज की गई। अब बाकी दो कार के आरोपियों यानि रईशजादों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Haryana: बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बनाई किसानों की हालत दयनीय- हुड्डा 

 

Social Media Reels: वायरल वीडियो में दो वैगनआर और एक स्विफ्ट कार है। लाल रंग की स्विफ्ट कार की छत पर हुक्का रखा हुआ है। जबकि तीन युवक खड़े होकर आराम से हुक्का पी रहे हैं। इस वीडियो में तीन युवक और एक युवती खड़ी नजर आ रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर रीगल कुमार ने दिल्ली नंबर की वैगनआर कार पर थाना कौशांबी में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर 1 वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वैगनआर कार के ड्राइवर ने यूपी गेट पुल के नीचे और एलिवेटेड रोड पर गलत तरीके से कार चलाकर दूसरों के जीवन की सुरक्षा को संकट पैदा किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में 3 में से सिर्फ 1 गाड़ी का नंबर दिखाई दे रहा है। बाकी गाड़ी नंबरों को भी पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कार सवारों की पहचान करने के लिए टीम बना दी गई है। ज्लद ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।

यहां से शेयर करें