पहाड़ों पर बर्फबारीः बदरीनाथ-केदारनाथ में तीन फीट जमी, मैदानी इलाकों में ठंडी हुई हवा
1 min read

पहाड़ों पर बर्फबारीः बदरीनाथ-केदारनाथ में तीन फीट जमी, मैदानी इलाकों में ठंडी हुई हवा

उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहा। बदरीनाथ-केदारनाथ में तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। दोनों धामों में जहां तीन फीट ताजी बर्फ जम चुकी है वहीं धामों की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ी हुई है। पहाडत्रों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे मैदानी इलाकों में हवा ठंडी हो गई है।
बता दें कि तीन दिनों से उत्तराखंड के चमोली जिले का मौसम बदला हुआ है। ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नीती घाटी, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित अन्य जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। वही कश्मीर के साथ साथ हिमचाल में काफी इलाकों में स्नोफाॅल हो रहा है।

 

यह भी पढ़े : बेटा पैदा न होने पर मां बनी हैवान, दो बेटियों को चैथी मंजिल से घक्का देने के बाद खुद

यहां से शेयर करें