ghaziabad news ट्रांस हिंडन जोन स्वाट टीम व इन्दिरापुरम पुलिस ने संयुक्त रूप से व्यापारी से लूटपाट मामले का भंडाफोड़ करते हुए मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 लाख रुपये नकद, दो तमंचे, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी व डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल और एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 14 जुलाई 2025 की रात ग्रोसरी कारोबारी प्रवेश विश्नोई क्लाउड-9 सोसायटी कनावनी स्थित दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे।
कनावनी पुस्ता मार्ग पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों हथियार के बल पर पैसों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर इंदिरापुरम थाने में बीएनएस की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया गया।
एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस टीम ने देर रात सटीक सूचना के आधार पर लूट में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान मुकुल पुत्र नेपाल सिंह,सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र पुत्र सुक्कन,आकाश पुत्र राजा, नितेश पुत्र भगवानदास, विवेक पुत्र धर्मवीर, विशाल पुत्र नेमपाल सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी मुकुल व नितेश ने बताया कि वह पीड़ित प्रवेश विश्नोई की दुकान पर काम कर चुके थे और उन्हें पीड़ित की दिनचर्या और नकदी ले जाने की जानकारी थी। उन्होंने अपने साथियों सचिन, सुनील, मनप्रीत, परवेश व अन्य को साथ मिलाकर पूरी योजना बनाई। घटना के दिन अलग-अलग स्थानों पर रेकी कर स्कूटी का पीछा किया गया और कनावनी पुस्ता रोड पर हमला कर लूट को अंजाम दिया।

ghaziabad news

