सिरसागंज। जिला फिरोजाबाद में जल्द ही 100 से अधिक मंदिरों का जीर्णोद्धार और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाऐगा। प्रदेश की सरकार के कैविनेट मंत्री संस्कृति एंव पर्यटन ठा. जयवीर सिंह ने सिरसागंज में एक सडक के शिलान्यास समारोह के दौरान बताया। सिरसागंज के चंदपुरा मार्ग का शिलान्यास करते हुऐ पर्यटन मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि चंदपुरा पैगू मार्ग एक जिले को दूसरे जिले से जोडेÞगा साथ ही 31 करोड की लागत से बनने वाले इस मार्ग में जितने भी गांव पडेÞंगे, उन गावों में नाले और सीसी सड़कों का निर्माण भी किया जाऐगा।
पर्यटन मंत्री Jaiveer Singh ने बताया कि सिरसागंज में जल्द ही एक 1000 लोगों की क्षमता का ओडीटोरियम, आर्य गुरूकुल महाविद्यालय में डिजिटल म्यूजियम का प्रस्ताव भी जल्द ही स्वीकृत होने जा रहा है। जनसभा को संवोधित करते हुऐ उन्होने बताया कि जनपद के लिऐ एक central school के लिये जगह खोजी जा रही है साथ ही 100 मंदिरों के कायाकल्प का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया है। इसी के साथ पैगू चंदपुरा मार्ग के शिलान्यास कार्यक्रम अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अतुल सिंह, पालिकाध्यक्ष सिरसागंज रंजना सिंह, मातादीन धनगर, देवेन्द्र पीटर, ठा अरविंद सिंह, गजेंद्र सिंह, डॉ गुरुदत्त सिंह, मंगल सिंह, प्रवीण सिंह नीटू, संदीप सिंह प्रधान, सोनी प्रधान, नितिन सिंह आदि सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अतर सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता पीडब्लूडी कविता फौजदार, कीर्ति स्वरूप, अवर अभियन्ता हरगोविंद सिंह चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।