सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम की शपथ ली,बोले राहुल पहली बैठक में पूरे होंगे वादे

कर्नाटक आखिरकार में आज यानी शनिवार को सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ली। डी के शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे समेत 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के आखिरी में राहुल गांधी मंच पर आए और कहा- हमने 5 वादे किए थे, वो कैबिनेट की पहली बैठक में ही पूरे कर दिए जाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम विधानसभा पहुंचे और कैबिनेट की बैठक की। राहुल ने जिन पांच वादों की बात कही थी, उस पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैबिनेट ने आदेश दे दिया है। हफ्ते भर में अगली मीटिंग होगी, उसमें इन पांचों गारंटियों को लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: G-7 Summit:जापान में हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात की

4 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री
कर्नाटक की नई सरकार में डीके शिवकुमार ने अकेलेे डिप्टी ब्ड के तौर पर शपथ ली। कर्नाटक में डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे जो कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे, रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पहली कैबिनेट में उत्तर कर्नाटक की जगह दक्षिण कर्नाटक को तवज्जो दी गई है। साउथ कर्नाटक से 5 मंत्री हैं, जबकि नॉर्थ से सिर्फ 3 हैं। वहीं, 8 में से सबसे ज्यादा 3 मंत्री एससी से हैं। बाकी समुदाय से भी मंत्री बनाकर कांग्रेस ने सोशल इंजीनियरिंग की है।

यह भी पढ़े: आवासीय स्कीम निरस्त करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हाईकोर्ट ने फटकारा

सीएम कुरुबा से तो डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से हैं। इनके अलावा, डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, प्रियांक खड़गे एससी से हैं। सतीश जारकीहोली एससी, एमबी पाटिल लिंगायत कम्युनिटी, केजी जॉर्ज क्रिश्चियन, जमीर अहमद खान मुस्लिम और रामालिंगा रेड्डी रेड्डी समुदाय से हैं।

यहां से शेयर करें