श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सवः पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया, कमिश्नर ने इसलिए बच्चों को किया पुरस्कृत

Noida News:पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर पुलिस लाईन, गौतमबुद्धनगर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मंच पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

यह भी पढ़े : G-20 Summit: दिल्ली में लगा ताकतवर देशों का जमघट, विश्व नेताओं से पीएम करेंगे द्विपक्षीय वर्ता

पुलिस कमिश्नर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस महोत्सव पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

यहां से शेयर करें