Shikohabad / Firozabad news : आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इससे पहले देशभर में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत शिकोहाबाद में भी बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद नगर शिकोहाबाद शाखा द्वारा श्रीराम ध्वजा अभियान की शुरुआत की गई । ध्वजा अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह गुरुदत्त द्वारा प्रथम ध्वजा को टुइया वाले शिव मंदिर पर लगाकर किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया ।
दरअसल श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है । इसको लेकर बुधवार को नगर शिकोहाबाद में श्री राम ध्वजा अभियान का आयोजन विश्वहिंदू परिषद एंव भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है। विहिप द्वारा प्रत्येक सनातनी परिवारों से आग्रह किया जाएगा कि वो अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानो एवं वाहनों पर भगवा श्रीराम की भगवा ध्वजा लगाए । इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामकैलाश यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विहिप नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनमोल गुप्ता, अम्बिका भदोरिया, राजपाल चौहान, करन माथुर, मानव जैन, विष्णु शर्मा, सुमित गुप्ता, उदय यादव बजरंग दल, शिवम दीक्षित, अरविंद गुप्ता , गुरुदत्त, ज्ञानेंद्र जैन , सुकेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता , राज नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।