Greno Authority की नीतियो के खिलाफ हल्ला बोल,अब कठोर कदम उठाएंगे किसान,अरबो रूपये का होगा नुकसान
Greno Authority: बीते 21 दिनों से आंदोलनरत ग्रेटर नोएडा के किसानों ने प्राधिकरण दफ्तर के सामने अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित 39 गांवों के लोगों ने हिस्सेदारी ली। पंचायत के लिए किसान जैतपुर गोलचक्कर से इकट्ठा होकर विप्रो गोल चक्कर होते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। किसानों ने अब कठोर कदम उठाने की बात कही है। जिससे प्राधिकरण को अरबों रूपये का नुकसान हो सकता है। क्योंकि किसान अंदोलन करते रहेंगे तो जमीन पर प्राधिकरण कार्य नही कर पाएंगा।
यह भी पढ़े : धर्मांतरण का खेलः खोड़ा में इसाई बनीं महिला, भाजपा नेत्री का हंगामा
महापंचायत में पहुंची मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेता और पूर्व सांसद कॉमरेड वृंदा करात ने कहा कि स्थानीय किसानों के साथ सरकार और प्राधिकरण ने विश्वासघात किया है, इनकी अधिकृत जमीन के बदले उनका वाजिब हक और बुनियादी सुविधाएं आज तक नहीं दिया है। जिसके लिए किसान आंदोलनरत है। किसानों की हक की लड़ाई वह और उनकी पार्टी सीपीआईएम किसानों के साथ है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले और दिल्ली-एनसीआर महासचिव आशा शर्मा ने कहा कि जनवादी महिला समिति किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों का पूर्ण रूप से समर्थन करती है, संघर्ष में उनके साथ खड़ी हैं।
पूर्व सांसद कॉमरेड हन्नान मौला ने सरकार और प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए किसानों को विश्वास दिलाया कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ग्रेटर नोएडा के आंदोलनरत किसानों के साथ है। किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा, संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों का सम्मानजनक समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है किसानों की हक की लड़ाई में मजदूर संगठन सीटू किसानों के साथ है।
यह भी पढ़े : हरियाणा सीएम मनोहर लाल अंतर्मन से ब्राह्मण: उमेश शर्मा
किसान महापंचायत में सीटू नेता रामसागर, लता सिंह, पूनम देवी, मुकेश कुमार राघव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, सुनील पंडित, हुकम सिंह, आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीटू कार्यकर्ताओं और मजदूरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के नेता रमाशंकर पाल, अमित रस्तोगी और हरी गुप्ता के नेतृत्व में कई दर्जनों पथ विक्रेताओं ने भी हिस्सा। इसी तरह जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान और गुड़िया देवी के नेतृत्व में जनवादी महिला समिति की कार्यकतार्ओं ने हिस्सा लिया।