नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के हरियाणा के सहप्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, द्वारका से पार्टी नेता मुकेश सिन्हा और कादीपुर से प्रवीण राणा समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने उनकी ज्वाइनिंग कराई और पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान आप नेता बाबा तिवारी, विनोद मुद्गल, दुर्गेश, सत्यम सिंह, गौरव सिंह, अजय पाठक, चन्दन सिंह, विक्की सिंह, नीरज पांडेय भी भाजपा में शामिल हुए।
यह भी पढ़े : Loksabha Election: मायावती के इस दांव ने सबको चौंकाया, अब जोनपुर से इनको बनाया उम्मीदवार
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर ध्यान देना है और प्रत्येक मतदाता का वोट डलवाने का संकल्प लेना है। इसी संकल्प के माध्यम से भाजपा दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार है जिसके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के किस्से लगातार सामने आ रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा में ऐसे लोग शामिल हुए हैं जिन्होंने जनता के लिए काम किया है। इनके पार्टी में शामिल होने से मजबूती मिलेगी। भाजपा में शामिल हुए आप नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अन्ना आंदोलन में ऐसा लगा कि मानो दिल्ली में नई क्रांति आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरूआती दौर के साथी भी अब आम आदमी पार्टी के साथ नहीं हैं।