Shikohabad : स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही, निजी अस्पताल किया सील

शिकोहाबाद। तहसील तिराहा के निकट स्थित Kirti Hospital (निजी अस्पताल) को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी सीएमओ द्वारा लापरवाही तथा हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद भी संचालित होने के बाद भी संचालित होने को लेकर उक्त हॉस्पिटल को सील करने की कार्यवाही की है। विदित हो कि उक्त निजी अस्पताल में बुधवार को एक महिला की प्रसव के बाद हालत गम्भीर होने के बाद मौत हो गई थी । इसके बाद परिजनो ने महिला के शव को एम्बुलेंस में रखकर उक्त अस्पताल के सामने हंगामा किया था । मामला पुलिस के संज्ञान में भी पहुंच गया था।

Shikohabad News:

         शिकोहाबाद में कोतवाली के ठीक सामने स्थित कीर्ती हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी / डिप्टी सीएमओ डॉ विशंभर दयाल अग्रवाल ने पहुंचकर अनियमितता पाए जाने पर सील करने की कार्यवाही की है । उक्त हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद पुनः रिनुअल नहीं कराया गया था तथा यूं ही संचालित किया जा रहा था। इधर बुधवार को महिला  लबली (23 साल ) पत्नी ब्रजेश कुमार निवासी वीरई जहानाबाद थाना नगला खंगर की डिलीवरी के बाद अचानक से तबियत बिगड़ गई थी, तथा बाद में मौत हो गई थी । परिवारजनों के द्वारा हंगामा होते देखकर अस्पताल के लोग वहां से भाग गए थे । परिजनों की मांग थी कि लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही हो । जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हुआ तथा हॉस्पिटल को सील करने की कार्यवाही की है ।

Shikohabad News:

कहीं किसी आशा कार्यकत्री ने तो महिला को भर्ती नहीं कराया ?

    लोगों का कहना है कि कुछ महिला आशाएं अपने कुछ लालच के चलती प्रसव कराने वाली महिलाओं को पहले सरकारी अस्पताल ले जाती है, बाद में वहां से बातें बनाकर निजी अस्पतालों में भर्ती करवाती है।  यहां आशाओं को कमीशन मिलता है । यदि अच्छे से जांच की जाए तो बुधवार को महिला लवली की हुई मौत के मामले में कहीं ना कहीं कोई आशा कार्यकर्ता ही उसको यहां भर्ती कराने लाई होगी । उस आशा कार्यकर्ता की जांच की जाए तथा ऐसे आशाओं पर विभागीय कार्रवाई हो तो आगे इन निजी अस्पतालों में महिलाओं की होने वाली मौत आदि से बचा जा सकता है ।

Read also:- G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका से आये 300 कमांडो से बनाया दिल्ली में घेरा

यहां से शेयर करें