G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका से आये 300 कमांडो से बनाया दिल्ली में घेरा
1 min read

G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका से आये 300 कमांडो से बनाया दिल्ली में घेरा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी 8 सितंबर भारत पहुंच जाएंगे। उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए है। बाइडेन 3 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। ये राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा। वो शाम को एयरफोर्स-1 से दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें रिसीव कर सकते हैं। 8 सितंबर को बाइडेन च्ड मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। पहले व्हाइट हाउस ने बताया था कि वो 7 सितंबर से दिल्ली के दौरे पर रहेंगे।

यह भी पढ़े : UPI ATM: आया Cash Withdrawal का सबसे सेफ तरीका, यूपीआई से झटपट निकलेगा कैश

 

अब व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि वो अमेरिका से जर्मनी के रैम्स्टीन शहर जाएंगे। वहां से भारत आएंगे। इसके बाद 9-10 सितंबर को वो जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल होंगे। बाइडेन को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया जाएगा। बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की टीम 3 दिन पहले ही भारत पहुंच चुकी है। बाइडेन सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाला सबसे बड़ा काफिला भी उनका ही होगा, जिसमें 55-60 गाड़ियां शामिल होंगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन के लिए दुनिया की सबसे सेफ कार ‘द बीस्ट’ को भी भारत लाया जा रहा है। इसी कार में बैठकर वो जी-20 समिट के लिए जाएंगे।

यहां से शेयर करें