Noida Police: गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी के बेटे शशांक की अपहरण के बाद सकुशल बरामदगी करने पर पुलिस को उसके परिजनों ने सम्मानित किया है। हालांकि मामला काफी जटिल था लेकिन पुलिस ने भी अपनी इंटेलीजेंसी दिखाई और मामले का खुलासा कर दिया। परिजन सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। परिजनों ने कहा उनकी वजह से उनका बेटा सकुशल घर लौट पाया।

पूरी टीम हुई सम्मानित
पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में उन्होंने पूरी टीम को सम्मानित किया। परिजनों ने पुलिस आयुक्त को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यूपी के सीएम का इसलिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस तरह के तेजतर्रार पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर में तैनात किया है। उन्होने कहा कि पुलिस आयुक्त के कुशल मार्गदर्शन और नोएडा पुलिस की मेहनत की वजह से उनका बेटा जीवित घर लौटा। उन्होंने इस बात की आस छोड़ दी थी कि उनके बेटा जीवित लौटेगा। मालूम हो कि गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी के बेटे का नोएडा से अपहरण हो गया था।
अपहरण कर्ताओं मांगी थी चार करोड़ की फिरौती
बता दें कि अपहरण कर्ताओं ने चार करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। तीन दिन पूर्व नोएडा पुलिस ने एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान अपहरण करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया था।

