modinagar news उत्थान फाउंडेशन ने बढ़ते कदम योजना के तहत पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों के साथ नववर्ष का जश्न रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी इंग्लिश स्पीकिंग की क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि अनिल बंसल, विधायक डॉ. मंजू शिवाच और नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उत्थान फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन ने बताया कि बढ़ते कदम योजना के तहत बच्चों ने जो कुछ सीखा था, उसे उपस्थित सभी लोगों के सामने प्रस्तुत किया।
संस्था के अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग की शिक्षा देना था, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना भी था। उत्थान फाउंडेशन की इस पहल से बच्चों के जीवन में एक नई दिशा मिली है और अब वे दुनिया से जुड़ने में सक्षम महसूस कर रहे हैं। वहीं मुख्य अतिथियों ने भी बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर नीरज गर्ग, रीता दोढी, खुशबु बंसल, आकांक्षा त्यागी, लोकेश दोढी, वीरेंद्र त्यागी और राहुल (विजयनगर पार्षद), गजाला बारी, सपना गुप्ता, सोनिया गर्ग, शिप्रा जैन, रितु अग्रवाल, कामाक्षी महेश्वरी, रिचा महेश्वरी, शशि ढींगरा, कविता गुप्ता, अलका चौधरी, रिंकी कंसल, ज्योति रानी, क्षमा गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, अंशिका शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा।
modinagar news