Sharadiya Navratri : शारदीय नवरात्रों की तैयारियां लगभग पूरी
1 min read

Sharadiya Navratri : शारदीय नवरात्रों की तैयारियां लगभग पूरी

Sharadiya Navratri : बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी ने शुक्रवार को शारदीय नवरात्रों की तैयारी को लेकर विकास कार्यों का जायजा लिया। कमेटी के प्रधान राजीव चाढक के नेतृत्व में उप प्रधान हरदेश खोखर, माता महाकाली यूनियन के प्रधान अंकुश खजुरिया, महामंत्री सुमित नगोत्रा, मेटाडोर यूनियन के प्रधान नरेश भगत, उप प्रधान नीलकंठ, जम्मू विकास प्राधिकरण के अभियंता एवं अधिकारी जम्मू नगर निगम के कर्मचारी पुलिस अधिकारियों सहित मां वावे वाली जी के परिसर पहुंचे तथा यहां चल रहे विकास कार्यों एवं नवरात्रों की तैयारी का जायजा लिया।

 

Sharadiya Navratri :

राजीव चाढक ने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं जम्मू विकास प्राधिकरण ने बाहु फोर्ट में प्रशंसनीय कार्य किया है परंतु कुछ काम छूट गए हैं जिन्हें नवरात्रों से पूर्व पूरा करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा की माता महाकाली मार्केट के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य अधूरा है, सीढ़ियां टूट गई है, अधिक भीड़ होने पर श्रद्धालु अप्रिय घटना का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा मेटाडोर स्टैंड पर नाले का निर्माण किया गया था, उसके ऊपर फुटपाथ न बनने से उबड़-खाबड़ हो गया है जिससे श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट के आरंभ में ही जम्मू नगर निगम द्वारा वाटर कूलर लगाया गया है जिसकी हालत बहुत खराब है।

Sharadiya Navratri :

राजीव चाढक ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को यथाशीघ्र स्थिति ठीक करने को कहा ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने आगे श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अपने गाड़ी पार्किंग एरिया में ही पार्क करें। सड़क में खड़ी गाड़ी के कारण किसी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखें। नवरात्रों में अधिक भीड़ होने के कारण उन्होंने कहा की बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती अथवा छोटे बच्चों वाली महिलाएं भीड़ के समय दर्शन में परहेज करें। प्रयास करें कि जिस समय भीड़ ना हो उसे वक्त दर्शन किया जाए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अपील करते हुए राजीव चाढक ने कहा कि मेले के दौरान कीमती आभूषण पहन कर ना आएं ताकि आपराधिक मनोवृत्ति वाले लोगों से बच सके।

Sharadiya Navratri :

यहां से शेयर करें