Noida Sextortion gang exposed:। आमतौर पर जब मसाज पार्लर या स्पा की बात होती है तो हर व्यक्ति के दिमाग में जिस्मफरोशी का धंधा ही घूमने लगता है। ज्यादातर मामलों में जब पुलिस छापेमारी करती है तो सेक्स रैकेट का ही पर्दाफाश होता है, लेकिन सेक्स रैकेट चलाने वालों ने अपने धंधे को दूसरा रूप देकर लोगों को सामाजिक इज्जत की दुहाई देकर उनसे लाखों रुपये वसूलते थे। पुलिस ने दावा किया गया अब तक 60 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी जांच ठगी कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने गहनता से सोचा समझा तो पता चला कि मामला ठगी नहीं बल्कि सेक्सटॉर्शन का है क्योंकि लोगों को ब्लैकमेल कर ये पैसा ऐंठते थे।
मसाज पार्लर के नाम पर ऐसे करते थे ठगी
बता दें कि थाना फेस-3 पुलिस ने मसाज पार्लर के नाम पर ग्राहकों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पर्थला ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान शिवम शर्मा पुत्र विनोद शर्मा ,रोहित पुत्र योगेश कुमार,राजन उर्फ राजू पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाईल फोन बरामद किया है।
आॅनलाईन प्लेटफार्म पर करते थे प्रचार
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने आॅनलाईन जस्ट डायल एप पर रॉयल मसाज थैरेपी सै0-70 के नाम से जस्ट डायल पर लिस्टिंग किया था। मसाज के लिए लड़की बुक होने पर आरोपी शिवम व रोहित का काम कॉलर को कॉल बैक करना होता है। आरोपी अच्छी सुविधा व मसाज कराने का वादा करते हुए लड़की को ग्राहक के पास ले जाते थे। यदि कॉलर/लड़का अकेला है, तो आरोपी लड़की के साथ फोटो खीचकर व डरा धमकाकर नकदी आॅनलाइन ले लेते थे। जिस लड्की की फोटो ये कॉलर को भेजते है। उससे अलग लड़की ले जाते है जिसे देखकर कॉलर मसाज कराने के लिए मना कर देता है, तो आरोपी कॉलर को डरा धमकाकर ठगी करते थे।
यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के आसपास की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की कवायद