Noida News: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न बाजारों एवं व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (नोएडा इकाई) के प्रतिनिधियों ने व्यापारिक क्षेत्रों में व्याप्त प्रमुख समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से नरेश कुशल (चेयरमैन), राम अवतार सिंह (अध्यक्ष), मनोज भाटी (वरिष्ठ महामंत्री), दिनेश महावर (वरिष्ठ महामंत्री), ओमपाल शर्मा (उपाध्यक्ष), सुरेंद्र यादव, हरवीर सिंह चौहान एवं प्रवीण सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक में विशेष रूप से सेक्टर-66 व मामूरा गाँव (गली संख्या 5) में शौचालय निर्माण की आवश्यकता। सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के आसपास रेहड़ी-पटरी हटाने व यातायात सुधार की मांग।
एनएच-9 से एफएनजी (छिज्जारशी गोलचक्कर) तक जर्जर सड़क की मरम्मत। मामूरा अंडरपास (सेक्टर-67) की ओर जाने वाली सड़क का पुनर्निर्माण। हरौला से सेक्टर-4 तक सड़क चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण से पूर्व सुधार कार्य। सेक्टर-73 आर्य नगर मार्केट की समस्याएं, नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था व रेहड़ी-पटरी नियंत्रण।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि प्रशासन व्यापारिक हितों के संरक्षण और बाजारों में सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित और स्थायी समाधान हो सके|

