Sensex rise: RBI के आर्थिक विकास अनुमान बढ़ाने से शेयर बाजार झूमा
1 min read

Sensex rise: RBI के आर्थिक विकास अनुमान बढ़ाने से शेयर बाजार झूमा

Sensex rise:  मुंबई  रिजर्व बैंक (RBI) के चालू वित्त वर्ष के आर्थिक विकास अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत करने के साथ ही महंगाई पर लगाम लगाए रखने के लिए नीतिगत दरों को एक बार फिर से यथावत रखने के निर्णय से उत्साहित निवेशकों की वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, आईटी और टेक समेत नौ समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार झूम उठा।

Sensex rise:

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.91अंक की तेजी के साथ 69825.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.25 अंक चढ़कर 20969.40 अंक हो गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के उलट मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिसका दबाव बाजार पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 35,290.91 अंक और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत की गिरावट लेकर 41,104.37 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3880 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1749 में लिवाली जबकि 2002 में बिकवाली हुई वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियां हरे जबकि शेष 27 लाल निशान पर रही।

बीएसई के नौ समूहों में तेजी जबकि शेष 11 में गिरावट रही। इस दौरान वित्तीय सेवाएं 0.64, आईटी 1.08, बैंकिंग 0.89, कैपिटल गुड्स 0.27, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.41, धातु 0.27, रियल्टी 0.67, टेक 0.97 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.18 प्रतिशत चढ़ गया वहीं एफएमसीजी 1.13, यूटिलिटीज 1.72, तेल एवं गैस 1.08 और पावर समूह के शेयर गिर गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46, जर्मनी का डैक्स 0.38 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.68 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत लुढ़क गया।

Sensex rise:

यहां से शेयर करें