shikohabad news: पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं ने मतदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने की। संचालन एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी छात्र-छात्राएं अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर, जाति धर्म से ऊपर उठकर मजबूत लोकतंत्र के लिए अवश्य करें। प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने कहा कि भारत में युवाओं की संख्या अधिक होने के कारण मतदान में युवाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ टी एच नकवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ आर बी पाण्डेय, डॉ सुशील कुमार, शालू अग्रवाल, राम सिंह एवं अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।