mainpuri news: जिले की पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है । वहीं मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया । इनके कब्जे से लूट चोरी का माल बरामद हुआ। एसपी ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली है। कुरावली थाना पुलिस लखौरा-औंछा मार्ग पर मंगलवार की रात चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक पर चार संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार फायरिंग करते हुए मुड़कर भागने लगे । पुलिस ने फायरिंग करते हुए हुए घेराबंदी की। करीब आधा घंटा चली मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।
पुलिस ने घायल बदमाश व फायरिंग करने वाले तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ की सूचना पर एसपी विनोद कुमार, एएसपी राहुल मिठास भी मौके पर पहुंच गए । पूछताछ में पकड़े गए एक बदमाश ने अपना नाम प्रदीप सिंह निवासी विधीपुर थाना हाथरस जंक्शन हाथरस बताया । बताया कि चार जनवरी को नानामऊ के पास अमित ज्वैलर्स के साथ हुई लूट की घटना भी उसने साथियों के साथ मिलकर की थी । इनके कब्जे से लूटी गए जेवर नकदी और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं । एसपी विनोद कुमार ने बताया है कि पकड़े गए तीन अन्य साथियों के नाम हर्षित निवासी भोजपुर जनपद एटा, रौकी उर्फ पंकज व श्याम तिवारी निवासी गांव सिकरारी, जिला एटा बताए हैं । प्रदीप पर करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं । गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।