Semicon India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने 11 सितंबर को पहुंचेंगे। हालांकि आज शाम सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। दो दिन त कवे यही रहेंगे। 11 सितंबर को सुबह से रात 11 बजे तक नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक्सपो मार्ट के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सूत्रों अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार रात को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। जीबीयू में रात्रि विश्राम करने के बाद वह मंगलवार को एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बुधवार वह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी हेलीकाॅप्टर से आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकाॅप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते हैं। इसके चलते नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक्सपो मार्ट के आसपास भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सामग्री आदि लेकर आने वाले मालवा हक के वाहन ही नो एंट्री के निर्देश के अनुसार जा सकेंगे। वैसे तो सड़क मार्ग को भी पूरी तरह तैयार किया गया है।