सीमा- सचिन को मिला 50-50 हजार रुपये की नौकरी का ऑफर

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को फिल्म के बाद अब नौकरी करने के ऑफर मिल रहे है। गुजरात के किसी कारोबारी ने 3 पन्नों का पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा है। इसमें दोनों 50-50 हजार रुपए महीना देने का आॅफर दिया गया है। पत्र में यह भी लिखा है कि वह कभी भी आकर नौकरी ज्वॉइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: नूंह की हिंसा का नोएडा विरोधः वीएचपी और बजरंग दल ने किया पैदल मार्च

 

पुलिस सूत्रों ने पत्र मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, इसे किस उद्योगपति ने भेजा है। उसका नाम क्या है? इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया है। इसके अलावा, पुलिस ऑफर लेटर की जांच भी कर रही है। यह सही है या किसी ने सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया है। सोमवार को डाक कर्मी पत्र लेकर ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर रबूपुरा पहुंचा। यहां उसने सचिन के घरवालों को लिफाफा दिया। कहा- लेटर रबूपुरा डाकघर से आया है। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को लिफाफा लेने की इजाजत दे दी। मगर सुरक्षा कारणों के चलते इसे खोलने से मना कर दिया। पुलिस वालों को आशंका थी कि लेटर के जरिए किसी ने धमकी लिखकर भेजी होगी।इसके बाद मंगलवार सुबह सीनियर पुलिस अफसरों को लिफाफे के बारे में बताया गया। लिफाफे पर गुजरात का पता लिखा था। पूछताछ में सचिन के परिजनों ने बताया कि गुजरात में उनका कोई भी रिश्तेदार नहीं रहता है। इसके बाद पुलिस ने अपने सामने ही लिफाफा खुलवाया।

यहां से शेयर करें