ईद को लेकर Delhi NCR में सुरक्षा कड़ी
नई दिल्ली। दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वही पुलिस दिल्ली के सभी इलाके में पैनी नजर रख रही है। ताकि असामाजिक तत्व को कोई गड़बड़ी पैदा न कर सके। इसे लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। गौतमबुध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी पुलिस अफसरों के निर्देश दिये है कि असामाजिक तत्वो पर नजर रखे। जिले में कही भी त्यौहार के बीच कोई खलल न डाल पाएं।
वही दिल्ली के आला अधिकारियों ने संवेदनशील इलाके में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने के लिए कहा है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान को संवेदनशील इलाके में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े : Insurance scam:पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI का समन
जिला व थाना स्तर पर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि वह लोगों के साथ बैठक करें और उन्हें त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करें। तमाम इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए यह बताया जाए कि कोई भी संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति को देखने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दें। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ईद पर छोटे से भी विवाद को गंभीरता से लिया जाएगा और उसका तत्काल निदान करने की कोशिश की जाएगी।